जाखणीधार ब्लॉक के भूधंसाव प्रभावित गांव कस्तल में हो रहे सुरक्षात्मक कार्यों पर ग्रामीणों सवाल उठाते हुए जांच की मांग की है। उन्होंने सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात कर कार्य की गुणवत्ता की जांच करवाने की मांग की। कहा कि सरकार ने एक करोड़ रुपये देकर गांव की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा था, लेकिन सिंचाई विभाग ने ठेकेदार के साथ मिलकर घटिया कार्य कर अधूरा छोड़ दिया है।