Read in App


• Wed, 19 May 2021 1:16 pm IST


पूर्व सीएम शत्रुघ्न सिंह बने सीएम तीरथ के मुख्य सलाहकार


देहरादून। पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघन सिंह को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बनाया अपना मुख्य सलाहकार नियुक्त किया है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उनकी नियुक्ति के आधेश किए जारी किये हैं। इसके तहत 28 फरवरी 2022 तक के लिए या फिर उससे पूर्व बिना किसी सूचना के समाप्त ना कर दिया जाए तब तक के लिए स्वीकृति दी गई है, एक निःसंवर्गीय या अस्थाई पद होगा। गौरतलब है कि अभी तक शत्रुघन सिंह प्रदेश में मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर तैनात थे जिससे उन्होंने कल ही इस्तीफा दिया था ऐसे में न्यूज़ हाइट ने काली संभावना जता दी थी कि शत्रुघ्न सिंह को टीम तीरथ में जगह दी जाएगी