Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 30 Jun 2022 12:00 pm IST


कपकोट में जमकर बरपा बारिश का कहर


बागेश्वर/कपकोट : मानसून की पहली ही बारिश ने आपदा के लिहाज से अति संवेदनशील कपकोट में कहर बरपा दिया। मंगलवार की रात हुई मूसलाधार बारिश ने तबाही मचाई। लोग सिहर उठे। बादल फटने का जैसा आभास होने से वे घरों से बाहर निकल आए।कपकोट क्षेत्र में मंगलवार की रात करीब नौ बजे से तड़के साढ़े तीन बजे तक मूसलाधार बारिश हुई। बुधवार की सुबह लोग उठे तो घरों तक भूस्खलन हो गया था। सड़कों पर मलबा पटा था। बारिश से कपकोट के असों में उप स्वास्थ्य केंद्र ध्वस्त हो गया। इसी केंद्र में एएनएम सेंटर और फार्मासिस्ट सेंटर भी मलबे में तब्दील हो गया। कपकोट और नरगड़ा में बिजली के पोल उखड़ गए। इस कारण करीब 80 घरों में बिजली गुल हो गई। पानी की लाइनों को भी व्यापक नुकसान पहुंचा है।बारिश से 25 सड़कों पर मलबा गिरने से यातायात ठप हो गया। हालांकि प्रशासन ने शाम तक पांच सड़कों को खोले जाने की बात कही। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार कपकोट में मंगलवार की रात 212.50 एमएम बारिश हुई।