Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 26 Apr 2022 3:00 pm IST

नेशनल

बुलडोजर का खौफ


 गुजरात के साबरकांठा में रामनवमी के दिन हुई हिंसा मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस बीच सोमवार को दंगा प्रभावित हिम्मतनगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए लोगों को नोटिस थमा दिए गए। वहीं आज सुबह-सुबह जैसे ही अवैध कब्जा हटाने के लिए वहां बुलडोजर पहुंचना शुरू हुए, लोग सकते में आ गए। फिर क्या, देखते ही देखते लोग खुद ही अपने-अपने घर के बाहर से अवैध कब्जा हटाने में जुट गए। इस दौरान लोग हथौड़ी-फावड़ा लेकर अतिक्रमण हटाते दिखाई दिए। दरअसल, 10 अप्रैल को रामनवमी के दिन साबरकांठा में शोभायात्रा पर दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव कर दिया था। जिस समय यह पथराव हुआ शोभायात्रा हिम्मतनगर इलाके में थी। पत्थरबाजी के बाद बवाल बढ़ गया और देखते ही देखते आगजनी हो गई। उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया था, जिसके बाद पुलिस को भीड़ को तिरत-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े थे।