Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 26 Jan 2022 11:57 am IST


मिनी 'स्विट्जरलैंड' में भारी हिमपात, बर्फ से लकदक हुईं पहाड़ियां, सैलानी हो रहे खुश


मिनी स्विट्जरलैंड के रूप में विख्यात पर्यटक स्थल चोपता में जमकर बर्फबारी हो रही है. तीन दिनों से लगातार चोपता और आस-पास के क्षेत्र में बर्फबारी हो रही है. चोपता में होटल, लाॅज, दुकानों की छत में भी बर्फ की मोटी चादर जम चुकी है. इतना ही नहीं चोपता के हरे-भरे पेड़ बर्फबारी के कारण सफेद दिख रहे हैं. अत्यधिक बर्फबारी के कारण चोपता-बदरीनाथ हाईवे पर दो दिनों से आवाजाही ठप है. चोपता में चार से पांच फीट के बीच बर्फ जमी है. बर्फ का आनंद लेने के लिए पर्यटक कई किमी का पैदल सफर तय कर चोपता पहुंच रहे हैं. बता दें कि रुद्रप्रयाग का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता मिनी स्वीजरलैंड के रूप में विख्यात है. सर्दियों के मौसम में यहां जमकर बर्फबारी होती है. बर्फबारी होने के बाद लाखों की संख्या में देश-विदेश के पर्यटक यहां पहुंचते हैं. 31 दिसंबर से लेकर अब तक चोपता में एक लाख से ज्यादा पर्यटक पहुंच चुके हैं.