Read in App


• Sun, 11 Apr 2021 8:25 am IST


संगठन बनाकर महिलाएं बुझा रहीं हैं जंगलों में लगी आग


चंपावत जिले में जंगलों की आग को बुझाने के लिए अब वन विभाग को महिला शक्ति का भी साथ मिल रहा है। चंपावत वन प्रभाग के काली कुमाऊं रेंज के पश्चिमी छीड़ा बीट के तड़ाग और मिरतोली गांव की महिलाओं ने वनों को आग से बचाने के लिए अपना एक संगठन तैयार किया है।


महिलाएं न केवल वनों में लगी आग बुझाने में सहयोग कर रही हैं, बल्कि लोगों को जागरूक करने में भी वन विभाग का पूरा साथ दे रहीं हैं। बीते दिनों में वन पंचायत में बने रास्तों में पिरुल की सफाई हो या फिर आग लगने पर कंट्रोल करने के लिए फायर लाइन बनाने का काम हो, ये महिलाएं हर जगह वन विभाग को सहयोग कर रहीं हैं।