Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 2 Oct 2024 11:19 am IST


CM ने की अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक, डेंगू की रोकथाम और चारधाम यात्रा की चर्चा


देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज कैंप कार्यालय में अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की. बैठक में डेंगू की रोकथाम और चारधाम यात्रा समेत तमाम महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई. साथ ही अधिकारियों को प्रदेश में आपदा से क्षतिग्रस्त सड़कों और पेयजल लाइनों को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि बारिश का मौसम लगभग समाप्त हो गया है. ऐसे में सड़कों के निर्माण और मरम्मत का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया जाए. मानसून के दौरान आपदा में जो भी पेयजल, बिजली की लाइन और संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनको प्राथमिकता के आधार पर ठीक किया जाए. उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान सभी विभागों के सामने तमाम चुनौतियां थी, लेकिन अब इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. आपदा के चलते जहां-जहां नुक़सान हुआ है उसके पुनर्निर्माण का काम समयबद्ध तरीके से किया जाए. साथ ही प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए.