Read in App


• Wed, 17 Feb 2021 11:43 am IST


अनशन पर डटे रहे स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र


जिला बागेश्वर में पालड़ीछीना-जैन करास-कनगाड़छीना मोटर मार्ग पर डामरीकरण और निर्माण कार्य पूरा करने की मांग को लेकर स्वतंत्रता सेनानी के महेंद्र सिंह करायत के पुत्र सेवानिवृत्त नायब सूबेदार फतेह सिंह करायत का अनशन दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। करालापालड़ी में चल रहे अनशन को क्षेत्रवासियों का सहयोग मिल रहा है। क्षेत्रवासियों ने मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही है। 12 किमी लंबे मार्ग का निर्माण कई साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। जैन करास से आगे पांच किमी सड़क का कटान होना है। काटी गई सड़क पर भी अब तक डामरीकरण नहीं हुआ है। इस मार्ग को करालापालड़ी के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महेंद्र सिंह करायत के नाम पर रखा गया है। उनके पुत्र सोमवार से आमरण अनशन पर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन लगातार क्षेत्र की अनदेखी कर रहे हैं। कई बार पत्र देने और धरना-प्रदर्शन करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्हें जनौटी पालड़ी, जोशी पालड़ी, जैन करास, करासमाफी सहित तमाम गांवों के लोगों का समर्थन मिल रहा है। मंगलवार को मोहन सिंह करायत, पूजा देवी, हरीश करायत, अनीता देवी, हरीश जनौटी आदि ने धरना दिया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पुत्र के आमरण अनशन को राजनीतिक दलों का भी समर्थन मिल रहा है। मंगलवार को आम आदमी पार्टी के कमल टम्टा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने अनशन स्थल पर जाकर धरना दिया। कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण और कांग्रेस नेता रंजीत दास ने भी आंदोलन को समर्थन दिया है। कहा कि सेनानी के नाम से बन रही सड़क का काम पूरा न होना सरकार और जनप्रतिनिधियों की निष्ठा पर सवाल खड़े करता है।