एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉक्स ऑफिस पर आमिर
खान स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज हो चुकी
है। हालांकि, इस फिल्म को वो रिस्पॉन्स नहीं मिला है, जैसा आमिर खान उम्मीद कर रहे थे। रक्षा बंधन (11 अगस्त) के दिन
रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन किया है।
आमिर खान की चार साल बाद रिलीज हुई यह फिल्म बहुत मुश्किल
से 50 करोड़ के आंकड़े
को पार कर सकी है। इतने कम कलेक्शन के साथ फिल्म पर फ्लॉप होने का खतरा मंडराने
लगा है, लेकिन अभी एक्टर के पास एक ऐसा दांव बचा हुआ
है, जिससे यह फिल्म सुपरहिट साबित हो सकती है।
दरअसल, चीन में अभिनेता आमिर खान की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। उनकी फिल्मों का चीन
में लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसे में चार साल बाद बड़े पर्दे पर आई आमिर
की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का चीनी बॉक्स
ऑफिस पर धमाल मचाने की संभावना काफी हद तक बढ़ गई है। ऐसा इसलिए भी कहा जा सकता है
क्योंकि, आमिर खान की कई फिल्में चीनी बॉक्स ऑफिस पर
अच्छा प्रदर्शन कर चुकी हैं।
चीन में इन फिल्मों ने किया अच्छा कलेक्शन
3 इडियट्स- 100 करोड़ रुपये
पीके- 128 करोड़ से ज्यादा रुपये का कलेक्शन
दंगल- 1300 करोड़ से ज्यादा रुपये की कमाई
सीक्रेट सुपरस्टार- करीब 800 करोड़ रुपये।