Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 4 Apr 2023 5:14 pm IST


यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में 56वीं गिरफ्तारी


देहरादून: एसटीएफ ने की यूकेएसएसएससी भर्ती परीक्षाओं की धांधली में शामिल 56वीं गिरफ्तारी की है. यूकेएसएसएससी वन दरोगा ऑनलाइन भर्ती मामले में हरिद्वार स्थित परीक्षा केन्द्र के संचालक को सोनीपत से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए आरोपी ने ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में धांधली कराने की नीयत से काॅलेज की पूरी लैब को किराये पर लिया था. एसटीएफ ने वन दारोगा परीक्षा में पांचवें आरोपी की गिरफ्तारी की है. साथ ही आरोपी के आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है.बता दें कि यूकेएसएसएससी द्वारा आयोजित कराई गई स्नातक स्तरीय परीक्षा 2021, सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा, वन दारोगा ऑनलाइन भर्ती परीक्षा और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी चयन परीक्षा 2016 में हुई धांधली को लेकर दर्ज अलग अलग 04 मुकदमों की जांच एसटीएफ द्वारा की जा रही है. इसी क्रम में वन दारोगा ऑनलाइन भर्ती परीक्षा को लेकर दर्ज मुकदमे में आज एसटीएफ द्वारा परीक्षा केंद्र स्वामी दर्शनानंद इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी हरिद्वार के परीक्षा केन्द्र संचालक प्रवीण कुमार राणा निवासी देव नगर थाना सोनीपत जिला सोनीपत हरियाणा की गिरफ्तार की गयी है.