DevBhoomi Insider Desk • Sat, 28 Aug 2021 11:42 am IST
जिंडी गांव में गौरा महोत्सव कल से शुरू
नेपाल सीमा से लगे जिंड़ी गांव के ग्रामीणों ने गौरा महोत्सव को लेकर शुक्रवार को बैठक की। समिति के मदन कलौनी की अध्यक्षता व बृज मोहन चंद के संचालन में हुई बैठक में सर्व सम्मति के साथ आगामी 29 अगस्त को शारीरिक दूरी के नियमों का पालन कर महोत्सव को सांकेतिक रूप से मनाए जाने का निर्णय लिया गया। ब्लॉक प्रमुख नेहा ढेक द्वारा गौरा महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा। गांव के सेरान स्थित देवल मंदिर में पूजा-अर्चना कर गौरा महेश की मूर्ति को टोकरी में सजाकर जिंड़ी गांव के मंदिर लाया जाएगा। शुभ मुहुर्त पर सात अनाजों से गौरा देवी की प्रतिमा बनाकर गणेश पूजन, प्राण प्रतिष्ठा करने, कोरोना महामारी से बचाव एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया।