पिथौरागढ़-टैक्सी संचालकों ने कहा है कि उनका कारोबार ठप हो गया है।ऐसे में वे अपना घर परिवार कैसे चलाएं इसकी चिंता सरकार को करनी चाहिए। उन्होंने प्रदेश सरकार से एक वर्ष के बीमा की माफी की मांग की है। शुक्रवार को देवभूमि टैक्सी यूनियन की बैठक नवन किशोर की अध्यक्षता में हुई। कहा कि 15 माह से टैक्सी संचालन ठप होने से कारोबारी गतिविधियों पर काफी असर पड़ा है। प्रदेश सरकार ने 6 माह का यात्री कर माफ कर अपना पल्ला झाड़ लिया है। कहा कि जनपद में 2 हजार से अधिक वाहन चालक अपनी आजीविका चलाते हैं। बीमा की किस्त उन्हें उधार लेकर चुकानी पड़ रही है। वाहन चालकों ने प्रदेश सरकार से कार्यवाही की मांग की है।