चम्पावत। सर्किट हाउस के पास बनाए गए कूड़ेदान में कूड़े का ढेर लगा हुआ है। कूड़ेदान से लंबे समय से कूड़े का निस्तारण नहीं हो सका है। इस वजह से यहां से आवाजाही करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वीआईसी स्थान होने के साथ ही यहां से हर शाम कई लोग सैर के लिए निकलते हैं। कूड़े से उठने वाली दुर्गन्ध से दिक्कत हो रही है। उधर पालिका के ईओ अभिनव कुमार ने बताया कि कूड़ा निस्तारण के निर्देश दिए जा रहे हैं।