Read in App


• Wed, 28 Feb 2024 4:02 pm IST


सावधान ! भूलकर भी न करें बिना डेट चेक किए ब्यूटी प्रोडक्ट यूज करने की गलती, हो सकते हैं ये नुकसान.....


खाने-पीने की चीजों और दवाओं पर पड़ी एक्सपायरी डेट तो हम हमेशा ही चेक करते हैं, क्योंकि इसके बाद ये चीजें खाने लायक नहीं रह जाती हैं और सेहत को नुकसान पहुंचा सकती हैं. इसके उलट ब्यूटी प्रोडक्ट यूज करते वक्त ज्यादातर लोग एक्सपायरी डेट पर ध्यान नहीं देते हैं और उसे लंबे समय तक यूज करते रहते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इससे न सिर्फ आपकी स्किन पर बल्कि सेहत को भी गंभीर नुकसान हो सकते हैं.ब्यूटी प्रोडक्ट लोग लंबे समय तक अपनी त्वचा पर बिना सोचे समझे इस्तेमाल करते चले जाते हैं, लेकिन अगर आप एक्सपायरी डेट के बाद भी ये प्रोडक्ट अपनी त्वचा पर लगाते रहते हैं तो इससे शॉर्ट और लॉन्ग टर्म नुकसान हो सकते हैं. चलिए जानते हैं.

स्किन पर इरिटेशन- एक्सपायर हुए ब्यूटी प्रोडक्ट्स का लगातार यूज करने से आपकी त्वचा पर इरिटेशन, इचिंग, पिग्नमिनटेशन, पिंपल्स, रैशेज, ड्राईनेस जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

एलर्जिक रिएक्शन- लंबे वक्त तक एक ही ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से उसमें बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, इसलिए एक्सपायर हुए ब्यूटी प्रोडक्ट की वजह से एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है और जिन लोगों को पहले से कोई परेशानी जैसे एक्जिमा आदि है तो समस्या काफी ज्यादा ट्रिगर हो सकती है. इससे आपके चेहरे पर इचिंग, लाल चकत्ते, सूजन आदि लक्षण दिखाई दे सकते हैं.

इंफेक्शन का डर - एक्सपायरी प्रोडक्ट यूज करने से इंफेक्शन का खतरा बढ़ता है और खासतौर पर मस्कारा, आइलाइनर जैसे प्रोडक्ट की वजह से आंखों में इंफेक्शन जैसे कंटक्टिवाइटिस आदि हो सकता है.

प्रीमेच्योर एजिंग साइन- ब्यूटी प्रोडक्ट्स में कई तरह के केमिकल्स का यूज किया जाता है और जब आप एक्सपायर हो जाने के बाद भी इन्हें स्किन पर यूज करते रहते हैं तो त्वचा को नुकसान पहुंचता है और इससे प्री-मेच्योर एजिंग (वक्त से पहले झुर्रियां, फाइनलाइन) की समस्या हो सकती है.

लॉन्ग टर्म परेशानियां- एक्सापयारी डेट पूरी होने के बाद भी अगर ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते रहते हैं तो इससे त्वचा पर शॉर्ट टर्म समस्याएं तो होती ही हैं, साथ में लॉन्ग टर्म प्रॉब्लम भी फेस करनी पड़ सकती हैं, क्योंकि कुछ एलर्जी हफ्ते या पंद्रह दिन में खत्म हो जाती है, जबकि कुछ में आपको लंबा इलाज करवाना पड़ सकता है.

सीरियस हेल्थ इशू- वैसे तो यह काफी कम मामलों में होता है, लेकिन एक्सपायरी ब्यूटी प्रोडक्ट यूज करते रहते हैं और खासतौर पर त्वचा के वे हिस्से जो काफी ज्यादा सेंसेटिव होते हैं, जैसे आंखें और होंठ, तो इन प्रोडक्ट में पनपे हुए हानिकारक बैक्टीरिया गंभीर समस्याओं को जन्म दे सकते हैं.