उत्तराखंड में सर्दी बढ़ने के साथ ही कोहरा भी बढ़ रहा है। आशंका जताई जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में ठंड सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी। वहीं आने वाली ठंड के साथ ही भीषण कोहरे का असर रेलवे सेवाओं (uttarakhand fog train cancel) पर साफ तौर पर दिखने लगा है। कोहरे की वजह से उत्तराखंड जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल करने का निर्णय लिया गया है । जी हां, कोहरे के मद्देनजर रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर के शॉर्ट डिस्टेंस तक चलाने का फैसला लिया है। कोहरे के कारण जो ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई है उनमें से कई उत्तराखंड और यूपी के बीच होने वाली प्रमुख ट्रेनें हैं। उत्तराखंड के कुमाऊं से चलने वाली रानीखेत एक्सप्रेस के संचालन पर भी कोहरे का असर पड़ा है। दरअसल मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि आने वाले दिनों में देश के मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाएगा।