देहरादून : दून स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने सड़क पार कर रहे भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) के राष्ट्रीय सचिव अजय रावत को मर्सिडीज चालक ने टक्कर मार दी। उन्होंने जब इसका विरोध किया तो कार में सवार अन्य युवकों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर हालत में उन्हें देहरादून के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह आइसीयू में हैं। शहर कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि शनिवार देर रात एनएसयूआइ के राष्ट्रीय सचिव अजय रावत को कार सवार ने टक्कर मार दी। उन्होंने जब विरोध किया तो आरोपितों ने बुरी तरह उनकी पिटाई कर दी। उनके चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। वहीं आगे के दांत भी टूट गए हैं। उन्होंने बताया कि मामले में तीन से चार अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उनकी तलाश की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी कब्जे में ले ली गई है। उधर, इस घटना से गुस्साए एनएसयूआइ व युवा कांग्रेस के कार्यतकर्त्ताओं ने रविवार को शहर कोतवाली का घेराव किया। उन्होंने आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की।