नई दिल्ली: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,824 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यह बीते 184 दिन यानी छह महीने में सबसे अधिक हैं। साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर 18,389 हो गई। इस बीच वायरस से पांच लोगों ने जान भी गवां दी। देश में मौतों की संख्या बढ़कर 5.30 लाख से अधिक हो गई है। वहीं, संक्रमित लोगों का आंकड़ा कुल 4.47 करोड़ को पार कर गया है।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को 2,994 केस मिले थे।
वहीं, बीते 24 घंटों की बात करें तो सक्रिय केस फिलहाल कुल संक्रमण का 0.04 फीसदी है। प्रतिदिन सकारात्मकता
दर 2.87 फीसदी दर्ज किया गया है, जबकि साप्ताहिक दर 2.24 फीसदी है। देश भर में अब तक 4.41 करोड़ से अधिक लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं, जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी दर्ज की गई।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की नई गाइडलाइन
एंटीबायोटिक्स का तब तक इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए, जब तक बैक्टीरियल
इंफेक्शन का संदेह न हो।
इस बात की संभावना रखनी चाहिए कि कोरोना की बजाय अन्य मौसमी
बुखार भी हो सकते हैं।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोविड के बढ़ते मामलों के पीछे
नया XBB.1.16 वैरिएंट हो सकता
है, लेकिन इससे
घबराने की जरूरत नहीं है।
एक्सपर्ट के अनुसार, कोरोना से जुड़े सारे प्रोटोकॉल का पालन करें। अगर किसी ने बूस्टर डोज नहीं
लिया है तो उसे जल्द से जल्द ये डोज लेनी चाहिए।
अगर सांस लेने में तकलीफ, तेज बुखार, पांच दिन से ज्यादा की गहरी खांसी हो तो तुरंत मेडिकल हेल्प लें।
जिन लोगों को पहले से कोई गंभीर बीमारी है, वे ऐसे लक्षण
दिखते ही डॉक्टर्स से परामर्श लें। गंभीर मामलों में पांच दिन तक रेमडिसिविर ले सकते हैं।