टीवी इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जी हां आपने सही सुना। उनकी आत्महत्या की खबर ने उनके फैंस के साथ-साथ टीवी में हड़ंकप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, वैशाली ठक्कर अपने होमटाउन इंदौर में आत्महत्या कर ली। इस बात की जानकारी मिलते ही पुलि मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया है। घटनास्थल पर मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि, अपने लव लाइफ के चलते एक्ट्रेस ने फांसी लगा ली है। फिलहाल, तेजाजी नगर थाना पुलिस मामले की पूरी तरह से जांच कर रही है।