Read in App


• Sat, 9 Jan 2021 12:41 pm IST


राशन की ट्रालियां भरकर उत्तराखंड से कई किसान निकले गाजीपुर बार्डर


ऊधम सिंह नगर जिले से शनिवार को किसानों की टोलियां ट्रैक्टरों में राशन भरकर किसान आंदोलन में भाग लेने के लिए रवाना हुए हैं। कृषि कानूनों के विरोध में गाजीपुर दिल्ली बॉर्डर पर किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन में यह किसान शामिल होंगे। जसपुर क्षेत्र से दो ट्रैक्टर-ट्रॉली, दो कार में खाने का सामान लेकर 35 किसान शनिवार की सुबह रवाना हो गए हैं। उन्होंने उत्तराखंड बॉर्डर पार कर लिया है। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह सहोता ने बताया कि क्षेत्र के किसानों ने एकत्र कर गाजीपुर दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के खाने के लिए 21 कनस्तर सरसों का तेल, 12 कुंतल चीनी, 2 कुंतल चाय की पत्ती, 6 कुंतल चावल, 6 कुंतल आटा और दाल भेजी है। ग्राम बहादुरपुर, भवानीपुर, गोविंदपुर आदि ग्राम से 35 किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए गए हैं। लोहड़ी पर्व के लिए 8 कुंतल मावे के लड्डू, एक ट्रॉली गोबर के कंडे, एक ट्रॉली जलोनी लकड़ी, एक ट्रॉली शुद्ध पानी की बोतलें भेजी जाएंगी।