चंपावत-बारिश की कमी ने इस बार विकराल पेयजल संकट को ला खड़ा किया है। मार्च तक दो दिन में एक बार पानी मिलने के बाद चंपावत क्षेत्र में अब नलों में पानी की यह आपूर्ति भी मुश्किल हो गई है। अधिकांश जगह बूंद-बूंद पानी मिल रहा है। लोग नौले, हैंडपंपों से पानी ढो रहे हैं। जल संस्थान की टैंकर सेवा भी मददगार बन रही है।