DevBhoomi Insider Desk • Sat, 4 Mar 2023 9:30 am IST
साइबर अपराधियों से निपटने की तैयारी, पुलिसकर्मियों को दी जा रही ट्रेनिंग
पिछले कई सालों से उत्तराखंड में साइबर क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. हर साल 10 हजार से अधिक साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में साइबर अपराधियों से निपटने के लिए राज्य सरकार हर जिले में साइबर पुलिसकर्मियों की तैनाती करने जा रही है. इसके लिए देहरादून स्थित एसटीएफ कार्यालय में 100 से अधिक पुलिस के सीओ, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है.ट्रेनिंग में हर जिले की साइबर सेल से दो से तीन पुलिसकर्मी शामिल होंगे, जो तकनीक के क्षेत्र में दिलचस्पी रखते हैं. टीम द्वारा चार चरणों की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सभी जवानों की परीक्षा ली जाएगी. जो पुलिसकर्मी परीक्षा में पास होगा उसे ही सर्टिफिकेट मिलेगा और जो असफल पुलिसकर्मी होंगे उन्हें दोबारा से ट्रेनिंग दी जाएगी.