Read in App


• Mon, 5 Apr 2021 11:30 am IST


करनवीर और चेतन के 259 रन ने क्रिकेट अभिमन्यु अकेडमी को दिलाई जीत


खेलो की दुनिया में हर कोई शोक रखता है पर यदि बात करे 73वीं जिला क्रिकेट लीग की।  इसमें क्रिकेट अभिमन्यु अकेडमी ने अपने आप को भली भॉति परिचित किया हैं। बता दे, करनवीर कौशल के 122 व एलन चेतन के 116 रन की पारी के दम पर अजबपुर क्रिकेट क्लब को 259 रन से हराया। वही इस वजह से जिला क्रिकेट लीग के 50 ओवर के प्रारुप में 447 रन बनाकर अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी ने सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकार्ड बनाया है।

इसके अलावा अन्य मैच में ब्रदर्स क्लब व आर्यन क्रिकेट एकेडमी ने मैच जीतकर पूरे अंक हासिल किए। बी डिवीजन में दून स्ट्राइकर्स क्रिकेट क्लब ने जीत दर्ज की। रविवार को अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के मैदान में खेले गए मैच में एसीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 447 रन बनाए। करनवीर कौशल ने 122, एलन चेतन ने 116 और कुणाल चंदेला ने 85 रन बनाए। अजबपुर यंगस्टार के सिद्धार्थ शाह ने तीन विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अजबपुर यंगस्टार की टीम 40.5 ओवर में ही 188 रन पर ढेर हो गई। राहुल कुमार ने सर्वाधिक 69 रन बनाए। एसीए के लिए रोहन रावत व सुमित जुयाल ने तीन-तीन विकेट झटके। एलन चेतन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उधर, तनुष क्रिकेट एकेडमी में ब्रदर्स क्लब व निंबस क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच खेला गया। ब्रदर्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 270 रन बनाए। समीर शर्मा ने 75 व अशर खान ने 55 रन बनाए। निंबस एकेडमी के दिव्यांशु पुंडीर ने तीन व शोभित सरीन ने दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी निंबस एकेडमी 36.5 ओवर में 188 रन बनाकर ऑल आउट हो गई गई और 82 रन से मुकाबला हार गई। शोभित सरीन ने सर्वाधिक 30 रन का योगदान दिया। ब्रदर्स कलब के निखिल पुंडीर ने तीन व अभिषेक सिंह ने दो विकेट हासिल किए। समीर शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।