अल्मोड़ा। चंपावत जिले में ठेकेदार की ओर से अभियंता के साथ की गई अभद्रता से नाराज लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा के सभी संगठनों ने शुक्रवार को कार्य बहिष्कार किया। उन्होंने काला फीता बांधकर विरोध जताया।सुबह हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि जब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक कार्य बहिष्कार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग के कर्मिकों में रोष और भय का माहौल है। अभियंताओं के सुरक्षा की व्यवस्था की जानी चाहिए।प्रदर्शन में कृष्णा मौसाल, कैलाश तड़ागी, मंडल सयुंक्त सचिव बीसी कांडपाल, सहायक अभियंता, नवल द्विवेदी, कुंवर कोरंगा, आनंद प्रकाश, भूपेंद्र बिष्ट, अनिल कुमार, महेंद्र बिष्ट, सूरज रौतेला, सुभाष जोशी, केदार लटवाल, पुष्कर आर्य, सुरेश चंद्र आदि रहे।