Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 21 Dec 2022 11:21 am IST


बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के व्यवस्थापक निलंबित , लगे कईं गंभीर आरोप


देहरादून : श्री राकेश सेमवाल को वित्तीय अनियमितता और अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह की ओर से इस बाबत आदेश जारी किया गया। आदेश में कहा गया कि सेमवाल ने गंगोत्री, यमुनोत्री में प्रभारी अधिकारी रहने के दौरान वित्तीय अनियमितता की है। मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के निर्देश पर समिति के उपाध्यक्ष किशोर सिंह पंवार की अध्यक्षता में जांच के लिए एक संयुक्त जांच समिति गठित की गई थी।समिति में मंदिर समिति के सदस्य भाष्कर डिमरी, जिला महाप्रबंधक उद्योग उत्तरकाशी शैली डबराल, कोषाधिकारी ऋषिकेश एवं एनआईसी के तीन तकनीकी विशेषज्ञ शामिल थे। मंदिर समिति के अध्यक्ष ने कहा कि समिति की जांच में वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया।कहा कि इसके अलावा सेमवाल का पूर्व में देहरादून से पीपलकोटी विश्राम गृह में प्रबंधक के पद पर तबादला करने के बाद उन्होंने काफी समय तक पदभार ग्रहण नहीं किया। इस पर उनका वेतन रोका गया तो वे पदभार ग्रहण करने के बाद बिना मंजूरी के छुट्टी पर चले गए। कहा कि सेमवाल की ओर से खुद को विशेष कार्याधिकारी भी लिखा जा रहा था। इस पर उन्हें निलंबित कर विद्यापीठ गुप्तकाशी से संबद्ध किया गया है।