लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार की दोपहर में रात जैसा अंधेरा छा गया। यहां सुबह से मौसम के बदलते मिजाज के बीच दोपहर में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। इससे पहले मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में सुबह से रुक-रुक कर बरसात हो रही है, जिससे मौसम ठंडा हो गया है। लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है। इस बीच मौसम विभाग ने भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी देते हुए हाईअलर्ट जारी किया है।
बारिश की वजह से राजधानी लखनऊ में ट्राफिक व्यवस्था ध्वस्त
नजर आई। तेज बारिश के बीच पार्क रोड हजरतगंज से मुख्यमंत्री आवास तक भीषण जाम लग
गया। तेज बारिश में स्कूली बच्चों सहित कई लोगों फंसे गए, जबकि भीषण जाम में सिविल अस्पताल जाने-आने वालीं एम्बुलेंस
भी फंसी रहीं। मौसम विभाग ने प्रदेश के 43 जिलों में बुधवार
यानी आज से लेकर 23 जुलाई तक (चार दिन)
बारिश की संभावना जताई है।
इन 43 जिलों में बारिश-आंधी की संभावना
मौसम विभाग ने प्रदेश के 43 जिलों में बुधवार यानी आज से
लेकर 23 जुलाई तक (चार दिन) बारिश की संभावना जताई है। पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी
यूपी तक कई शहरों में इन दिनों गरज-चमक के साथ बारिश और आंधी की संभावना है। इन
जिलों गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, मथुरा, बिजनौर, आगरा, मुरादाबाद, बांदा, रामपुर, चित्रकूट, प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, चंदौली, मिर्जापुर, वाराणसी, जौनपुर, भदोही, गाजीपुर, महाराजगंज, बलिया, सिद्धार्थ नगर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, सीतापुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, हाथरस, अलीगढ़, फिरोजाबाद, इटावा, मैनपुरी, औरैया, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, संभल, शाहजहांपुर, बदायूं, झांसी, जालौन और ललितपुर
हैं।