Read in App


• Mon, 15 Feb 2021 5:35 pm IST


IND vs ENG –तीसरे दिन का खेल की समाप्त, ये है मैच की अपडेट


चेन्नई में इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। बता दें, कि आज भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही है । भारत ने शुरुआती आठ ओवर में ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। एक ओर जंहा चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा ने पारी शरुआत में ही सिमट गई वहीं दूसरी ओर ऋषभ पंत भी जल्दी आउट हो गए और रहाणे भी  पवेलियन लौट गए  थे। 

गौर करने वाली बात यह है कि जब विराट और अश्विन ने पारी संभाली तो मैच का मौसम बदल गया । विराट के 25वें अर्धशतक और अश्विन के पांचवें शतक के बूते भारत ने दूसरी पारी में 286 रन बनाए, उसे पहली पारी में 195 रन की लीड मिली थी। इस लिहाज से इंग्लैंड को 482 रन का लक्ष्य मिला। जवाब में तीसरा दिन खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट गंवाकर 53 रन बना लिए। लिहाजां इंग्लैंड को जीत के लिए अब दो दिन में 429 रन और चाहिए तो भारत सात विकेट लेते ही सीरीज में 1-1 की बराबरी कर लेगा। लेन लॉरेंस 29 रन तो कप्तान जो रूट 2 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत के लिए अक्षर पटेल ने दो और अश्विन ने एक विकेट चटकाया।