सरकार ने सोमवार को कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की चोरी करने वाले 11 क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंजों से 95.86 करोड़ रुपये की वसूली की गई है। कुल राशि में जुर्माना और ब्याज शामिल है।
वित्त मंत्रालय के अनुसार, ज़ैनमाई लैब्स (WAZIRX), कॉइन डीसीएक्स, कॉइनस्विच कुबेर, बाये यूकॉइन, यूनोकॉइन और फ्लिटपे उन एक्सचेंजों में शामिल थे, जो जीएसटी चोरी कर रहे थे।
मंत्रालय के अनुसार, इनके अलावा, Zeb IT सर्विसेज, सिक्योर बिटकॉइन ट्रेडर्स, जियोटस टेक्नोलॉजीज, अवलेनकन इनोवेशन्स इंडिया (Zebpay) और डिस्किडियम इंटरनेट लैब्स भी इसमें शामिल थे।