Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 15 Sep 2023 11:33 am IST


नाप लेने आए दर्जी ने की छात्रा से छेड़छाड़ और फिर.....


खटीमा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में स्कूल ड्रेस का नाप लेने आए दर्जियों द्वारा छात्राओं से अभद्रता के मामले में आकर्षित छात्राओं ने आरोपी दर्जियों की पिटाई की है. पुलिस ने आरोपी दर्जियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है. अभिभावक संघ द्वारा पुलिस को सौंपी गई तहरीर में बताया गया कि छात्रों की यूनिफार्म का नाप लेते समय दर्जियों द्वारा छात्राओं को गलत तरीके से छुआ गया है. साथ ही उनके साथ छेड़छाड़ की गई है. इसके अलावा अश्लील शब्दों का प्रयोग भी किया गया है. वहीं  तत्कालीन प्रधानाचार्य द्वारा छात्राओं को धमकी दी गई है.