Uksssc पेपर लीक(Uksssc paper leak case) सहित तमाम अन्य भर्तियों की जांच के साथ अब साल 2015-16 में हुई कुल 356 सब-इंस्पेक्टर भर्ती की जांच(Sub Inspector Recruitment Case) भी शुरू हो गई है. शासन ने विधिवत रूप आदेश मिलने के बाद विजिलेंस में दारोगा घोटालें में इन्वेस्टिगेशन के लिए टीम गठित कर दी है. ऐसे अब भर्ती गड़बड़ी से जुड़े तथ्यों और सबूतों को बारी-बारी से जुटाकर विवेचना को आगे बढ़ाया जाएगा.
बता दें कि Uksssc पेपर लीक केस में कुछ ऐसे सबूत STF को मिले थे, जिनके पुलिस मुख्यालय के माध्यम से शासन को भेजा गया. जिसके बाद मुख्यमंत्री की अनुमति मिलने के बाद दरोगा भर्ती की जांच के आदेश विजिलेंस को दे दी गई है.