लीड्स टेस्ट मैच में भले ही भारतीय टीम बैकफुट में ही क्यों ना हो । लेकिन भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लेने में सफल रहे. इसी दौरान शमी ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया. शमी ने (SENA countries i.e. South Africa, England, New Zealand and Australia) देशों में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं. ऐसा कारनामा करने वाले शमी भारत के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं. शमी से पहले ऐसा कारनामा भारत के लिए कपिल देव, अनिल कुंबले, जहीर खान और ईशांत शर्मा ने किया है. शमी सेना देशों में 100 विकेट अर्जित करने वाले चौथे तेज गेंदबाज भी हैं ।