कू ने यह राशि सीरीज बी फंडिंग के तहत जुटाई, जिसमें टाइगर ग्लोबल, एक्सेल पार्टनर, कलारी कैपिटल, ब्लूम वेंचर्स और ड्रीम इनक्यूबेटर शामिल हैं। आईआईएफएल और मिराइ असेट्स नए निवेशकों के तौर पर भी सूची में हैं। यह प्रगति ऐसे समय में हो रही है जब ट्विटर की नीतियों पर भारत सरकार द्वारा सख्ती बरती जा रही है।
कू एप के यूजर्स पिछले 3 महीनों में करीब दोगुने हो चुके हैं, संख्या फरवरी में 30 लाख से आज 60 लाख हो चुकी है। निवेशकों को यह उम्मीदों से भरा नजर आ रहा है। कू के संस्था संस्थापक अप्रमेय राधाकृष्णन ने कहा, उनके प्लेटफार्म में विश्व का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनने की क्षमता है।