अल्मोड़ा : अल्मोड़ा के लोगों को मिली हेली सेवा की सौगात महज तीन माह में ही धोखा दे गई है। पिछले दो सप्ताह से हेलिकॉप्टर अल्मोड़ा नहीं पहुंचा सका है। आलम यह है कम समय में अल्मोड़ा, देहरादून और हल्द्वानी आने जाने वालों की पहले से की गई बुकिंग भी ऐन मौके पर रद्द हो रही हैं।लगातार एयर कनेक्टिविटी की उठती मांग पर सरकार ने इसी साल अगस्त में देहरादून, हल्द्वानी से अल्मोड़ा तक सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को हेली सेवा का संचालन शुरू किया। लोगों को उम्मीद थी कि अब हेली सेवा उन्हें राहत देगी और उन्हें बदहाल सड़कों पर कमरतोड़ सफर नहीं करना पड़ेगा। लेकिन उनकी यह उम्मीद परवान नहीं चढ़ पा रही है।पिछले तीन माह में कभी मौसम खराब तो कभी तकनीकी खराबी के चलते हेली सेवा लड़खड़ाती रही। पिछले दो सप्ताह से यह पूरी तरह ठप है। पिछले 15 दिनों में पड़े दो शुक्रवार को यह हेलिकॉप्टर अल्मोड़ा नहीं आया है।