Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 12 Nov 2022 12:16 pm IST


रुद्रप्रयाग में पांडव नृत्य बना आकर्षण का केंद्र, 28 नवंबर को होगा समापन


 जिला मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत दरमोला के राजस्व ग्राम तरवाड़ी में चल रहे में पांडवों ने अस्त्र-शस्त्रों के साथ नृत्य शुरू किया. पांडव नृत्य में बाणों का कौथिग आकर्षण का केन्द्र बना रहा. इस अवसर पर दूर-दराज के क्षेत्रों से पहुंचे भक्तों ने भगवान बदरी विशाल एवं शंकरनाथ देवता के साथ ही पांडवों का आशीर्वाद लिया. आगामी 28 नवम्बर को प्रसाद वितरण के साथ पांडव नृत्य का विधिवत समापन किया जाएगा . 4 नवम्बर एकादशी पर्व पर अलकनंदा-मंदाकिनी संगम स्थल गंगा स्नान के साथ भरदार क्षेत्र के तरवाड़ी गांव में पांडव नृत्य का आयोजन शुरू हुआ था. आज सुबह ग्रामीणों ने भगवान बदरी विशाल एवं अन्य देवताओं को पूरी प्रसाद एवं खीर का भोग लगाया. पुजारी कीर्ति प्रसाद डिमरी ने पांडवों के अस्त्र-शस्त्रों के साथ देव निशानों की विशेष पूजा-अर्चना कर आरती की.