Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 14 Nov 2022 1:30 pm IST

मनोरंजन

Sambhavna Seth के साथ हुआ धोखा, लाखों रुपये लेकर भागा कांट्रेक्टर


भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस और यूट्यूबर संभावना सेठ अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव  रहती हैं। वे अपनी जिंदगी से जुड़े तमाम मुद्दों पर भी फैंस से बात करती हैं। हाल ही में संभावना ने एक ब्लॉग पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने अपने साथ हुई धोखाधड़ी के बारे में बताया है। 
उन्होंने बताया कि उनके नए घर का कॉन्ट्रेक्टर उनके लाखों रुपये लेकर भाग गया है। वे अब कांट्रेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कर रही हैं।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस संभावना सेठ और उनके पति अविनाश द्विवेदी इस वीडियो में नए घर के ठेकेदार के खिलाफ भड़ास निकालते हुए नजर रहे हैं। ब्लॉग वीडियो में संभावना बता रही हैं कि कैसे लाखों रुपये लेने के बाद भी कांट्रेक्टर ने उनके घर का काम अधूरा छोड़ दिया और काम के लिए बोलने पर तरह-तरह के बहाने बना रहा है। एक्ट्रेस कह रही हैं कि ऐसे लोगों को छोड़ना नहीं चाहिए और पुलिस में उनकी शिकायत कर अकल ठिकाने लगवानी चाहिए।