Read in App


• Sat, 2 Mar 2024 3:05 pm IST


मेडिकल कॉलेज में फेको तकनीक से ऑपरेशन शुरू


अल्मोड़ा। मेडिकल काॅलेज में आधुनिक तकनीकों से युक्त फेको मशीन स्थापित हुई है। अब छोटे से चीरे से आंखों के सफेद मोतियाबिंद का ऑपरेशन हो सकेगा। मेडिकल काॅलेज में फेको मशीन स्थापित हो गई है। इस तकनीक से साढ़े छह से सात मिमी का चीरा लगाकर होने वाले ऑपरेशन मात्र 2.2 से 2.8 मिमी का चीरा लगाकर ही कर दिए जाएंगे। अस्पताल में पहले दिन ट्रायल में 10 लोगों के ऑपरेशन हुए। नेत्र रोग विभागाध्यक्ष प्रो. एस दास गुप्ता ने बताया कि मशीन से फोल्डिंग लैंस का भी प्रत्यारोपण किया जा सकेगा। बताया कि बीते 27 फरवरी को मशीन स्थापित कर दी गई है, इससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। ऑपरेशन में उनके साथ असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दर्शिका रावत सहयोग कर रही हैं।