उत्तराखंड पुलिस हर चुनौती को पार कर समाज में पुलिसकर्मियों की भूमिका की नई इबारत लिख रही है, एक सकारात्मक संदेश दे रही है। कोरोना काल में उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे मिशन हौसला की दुनियाभर में तारीफ हो रही है। चाहे कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराना हो या फिर जरूरतमंदों को अनाज और मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराना। पुलिस के जवान हर वक्त जनता की सेवा में तत्पर हैं। मिशन हौसला के तहत पुलिस के जवानों ने सांसों के लिए लड़ रहे मरीजों के घर ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर जीवनरक्षक दवाएं तक पहुंचाईं। जिन कोरोना मरीजों को मौत के बाद उनके अपनों ने भी छोड़ दिया था, उत्तराखंड पुलिस उन मरीजों को अंतिम विदाई भी दे रही है। कोरोना से मरने वालों का दाह संस्कार करा रही है। इस बीच बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर संजय मिश्रा ने भी एक वीडियो जारी कर उत्तराखंड पुलिस के काम को सराहा है।