बागेश्वर: उत्तराखंड की संस्कृति के संरक्षण से लेकर समाज कार्य में सराहनीय कार्य करने पर युवा नेता भूपेंद्र कोरंगा को वंडर अमेजिंग क्रिएटिव बुक ऑफ रिकार्ड द्वारा इंटरनेशन यूथ आइकॉन अवार्ड दिया है। कोरंगा ने यह अवार्ड अपनी मां देवकी देवी को समर्पित किया है। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है। 23 वर्षीय भूपेंद्र जिले के कपकोट ब्लॉक के ग्राम सभा लीती निवासी है। भूपेंद्र ने उत्तराखंड की संस्कृति के संरक्षण के लिए कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया, कई कलाकरों को मंच दिया, उत्तराखंड के किसान एवं लोकल उत्पादों को बेहतर मार्केट देने के अलावा छह बार रक्तदान करके लोगों की जान बचाई है। इसके अलावा कोरोना काल में निशुल्क राशन वितरण एवं दूरस्थ गावों में निशुल्क कोरोना दवाई किट पहुंचाया। संचार सुविधा के लिए तीन दिवसीय नंगे पैर यात्रा की। डब्लूएजी बुक ऑफ रिकॉर्ड संस्था द्वारा कई सालों से कई सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कई लोगों को इंटरनेशनल यूथ आइकॉन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।