पौड़ी ( श्रीनगर ): भाजपा ने प्रदेश भर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन को संकल्प दिवस के रूप में मनाया. इसी कड़ी में आज श्रीनगर में संकल्प दिवस मनाया गया. इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व मुख्य्मंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम में पहुंचे, मगर इस कार्यक्रम में 40 फीसदी कुर्सियां खाली ही नजर आईं. श्रीनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं में सीएम धामी के जन्मदिन और उनके संकल्प कार्यक्रम को लेकर कोई खास जोश नहीं देखा गया.कार्यक्रम में रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, जिला अध्यक्ष संपत सिंह रावत, भाजपा महिला मोर्चे की प्रदेश उपाध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित पौड़ी के नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम भी मौजूद रहे. इस दौरान हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश विकास की ओर आगे बढ़ रहा है. प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य कर रही है. इसी का परिणाम है की भर्ती घोटाले के आरोपी आज सलाखों के पीछे हैं.