पिथौरागढ़-बेलपट्टी के सिबना गांव में जंगल की आग से ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ है। आग से वन संपदा तो जली ही ग्रामीणों के इकट्ठा किए घास के 12 लुट्टे भी राख हो गए। वहीं आग बुझाने में कई ग्रामीण मामूली रूप से झुलस गए। सिबना गांव में मंगलवार की देर रात जंगलों में आग लग गई। आग धीरे-धीरे आबादी वाले क्षेत्र में पहुंच गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी जिसके बाद वन विभाग के आठ कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग बुझाई। दोपहर करीब तीन बजे तक आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान कुछ ग्रामीण घायल भी हो गए। आग से पांडव मंदिर में लगा लगभग दो सौ साल पुराना हरड़ का पेड़ जल गया।