रुद्रपुर में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए यातायात पुलिस ने सड़क किनारे फुटपाथ पर हुए अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान नगर निगम के पास मैदान में पुलिस को छोटा हाथी वाहन समेत अन्य वाहनों की पार्किंग दिखाई दी। जिसे देख सीओ ने वाहन चालकों को पूरे मैदान को पार्किंग न बनाने की चेतावनी दी। कहा कि मैदान के एक हिस्से में ही पार्किंग बनाई जाए।