लाखों रुपये के सैलरी पैकेज पर प्लेसमेंट की बात जब होती है तो आमतौर पर आईआईटी और आईआईएम का ही नाम लिया जाता है, लेकिन पटना की संप्रीति यादव ने न तो किसी आईआईटी से पढ़ाई की है और न ही आईआईएम से। बावजूद इसके संप्रीति को गूगल ने बीते साल एक करोड़ से अधिक के सैलरी पैकेज पर हायर कर लिया था। संप्रीति इस समय अमेरिका में स्थित गूगल में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम कर रही हैं। उन्होंने 14 फरवरी 2022 को ज्वाइन किया था। जानकारी के मुताबिक गूगल ने उन्हें एक करोड़ 10 लाख का सैलरी पैकेज ऑफर किया था।
बताया जाता है कि संप्रीति यादव ने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है। गूगल ज्वाइन करने से पहले वह माइक्रोसॉफ्ट में नौकरी कर रही थी। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में वे सालाना 44 लाख के पैकज पर काम कर रहे थीं। पटना के नेहरू नगर की रहने वाली संप्रीति यादव के पिता रमाशंकर यादव एक बैंक में अधिकारी हैं जबकि उनकी मां शशि प्रभा प्लानिंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर तैनात हैं। संप्रीति ने 2014 में 10वीं सीजीपीए के साथ पास की थी। वहीं उन्होंने 12वीं कक्षा और जेईई मेन्स 2016 में क्लियर किया था।
हुआ था नौ रांड का इंटरव्यू
संप्रीति यादव ने साल 2021 में डीटीयू से कंप्यूटर साइंस में से बीटेक कंप्लीट किया। इसके बाद उन्हें अडोबी, फ्लिपकॉर्ट और माइक्रोसॉफ्ट का जॉब ऑफर। ऐसे में उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के ऑफर एक्सेप्ट कर लिया। माइक्रोसॉफ्ट में काम करते हुए उन्हें गूगल से ऑफर आ गया। गूगल में उनका सेलेक्शन 9 राउंड इंटरव्यू के बाद हुआ।