Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 5 Apr 2023 6:31 pm IST


कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने सोमेश्वर में रामलीला मंचन का किया शुभारंभ


सोमेश्वर। सोमनाथ महावीर रामलीला कमेटी के तत्वाधान में सोमेश्वर में रामलीला का मंचन शुरू हो गया है। मंगलवार की रात्रि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने श्री रामचन्द्र के नाम दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्शों को आत्मसात करने की अपील की। रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने मंच में पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री का स्वागत किया।प्रथम दिवस को मंचित दृश्यों में सूत्रधार और नटी की स्तुति, राक्षसों के ऋषि मुनियों पर अत्याचार, अयोध्या में राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न और जनकपुरी में सीता जन्म होना, कैलाश पर्वत में शिवजी की कठोर तपस्या करने के बाद रावण कुम्भकर्ण और विभीषण का महादेव से इच्छित वरदान माँगना आदि दृश्यों में कलाकारों ने अपने किरदार का जीवन्त अभिनय कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। रामलीला देखने सोमेश्वर और आसपास के दर्जनों गांवों से भारी संख्या में ग्रामीण सोमेश्वर पहुंच रहे हैं। इस मौके पर आयोजक कमेटी के अध्यक्ष भूपाल बोरा, व्यवस्थापक मोहन बोरा, सचिव शिवेंद्र बोरा, कोषाध्यक्ष मदन मोहन सनवाल, उप व्यवस्थापक त्रिभुवन बोरा, उप सचिव शंकर सिंह तथा नवीन जोशी आदि मौजूद रहे।