चंपावत-खेतीखान की नव विवाहिता किरन को इंसाफ के लिए खेतीखान और पाटी क्षेत्र के लोग गुस्से में हैं। ग्रामीणों ने मंगलवार रात को दोनों जगह मोमबत्ती जलाकर किरन के हत्यारों को कठोरतम सजा देने की मांग की।
खेतीखान में जिला पंचायत सदस्य विजय बोहरा, पूर्व कनिष्ठ उप प्रमुख सुशीला बोहरा, सीएल वर्मा, आलोक वर्मा, राजू देउपा, विवेक पुजारी, मुकेश देउपा, जीवन जोशी, सुमित कलुखड़िया, कुलदीप सिंह, सूरज आदि ने किरन को श्रद्धासुमन अर्पित कर त्वरित इंसाफ मांगा।