Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 28 May 2022 4:01 pm IST

नेशनल

दिव्यांग बच्चे को फ्लाइट में न चढ़ने देने पर इंडिगो एयरलाइन पर कार्ऱवाई, लगा लाखों का जुर्माना


रांची एयरपोर्ट पर दिव्यांग बच्चे को फ्लाइट में न चढ़ने देने के मामले में विमानन महानिदेशक डीजीसीए ने इंडिगो एयरलाइन कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्ऱवाई की है। डीजीसीए ने इंडिगो एयरलाइन कंपनी पर 5 लाख का जुर्माना लगाया है। 

डीजीसीए ने कहा कि इंडिगो के ग्राउंड स्टाफ ने दिव्यांग बच्चे के साथ जैसा बर्ताव किया। ये ठीक नहीं था। और इससे स्थितियां भड़क उठीं। डीजीसीए ने एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया। और घटना पर नाराजगी जाहिर की। इससे पहले इंडिगो एयरलाइन के कर्मचारियों ने 7 मई को एक दिव्यांग बच्चे को रांची हवाईअड्डे पर विमान में चढ़ने से रोक दिया था। 

इंडिगो ने इसका कारण बताया था कि, बच्चा विमान में यात्रा करने से घबरा रहा था। इस घटना के सामने आने के बाद जहां विमानन नियामक डीजीसीए ने मामले में जांच करने के निर्देश दिए थे। वहीं, केंद्र सरकार ने भी इस पर संज्ञान लिया था। 

केंद्रीय नागर उड्डयन एवं विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस पर ट्वीट भी किया था। उन्होंने कहा था कि, पूरी जांच उनकी निगरानी में ही होगी। सिंधिया के सख्त तेवर के बाद एयरलाइन ने मांफी मांगी थी। इसके बाद डीजीसीए ने मामले में फैक्ट की जांच करने के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की थी। वहीं तीन सदस्यीय टीम ने रांची और हैदराबाद जाकर एक सप्ताह में साक्ष्य एकत्रित किए थे।