पौड़ी : पौड़ी पुलिस कार्यालय के आंकिक शाखा में नियुक्त एएसआई (एम) भानू प्रकाश का निधन हो गया है। जिससे पुलिस परिवार के साथ ही पौड़ी में शोक की लहर है। एएसआई भानू प्रकाश बीते 21 अगस्त को पुलिस मैस में भोजन करने के दौरान अचानक अचेत होकर गिर गए थे। पुलिस कर्मियों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती कराया। जहां से उन्हें मैक्स अस्पताल देहरादून के लिए रेफर किया गया। मैक्स अस्पताल देहरादून में उपचार के दौरान 22 अगस्त को एएसआई का निधन हो गया। मंगलवार को पुलिस कार्यालय पौड़ी में एसएसपी यशवंत सिंह चौहान ने पुलिस अधिकारी व जवानों के साथ दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर एसएसपी चौहान ने कहा कि पुलिस परिवार ने एक कर्मठ अधिकारी खो दिया है। कहा पुलिस दिंगवत के परिवार की हर संभव मदद करेगी।