दिल्ली: दिल्ली के केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए लोकप्रिय नेता बताया है। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पिछले 8 सालों में पीएम मोदी ने देशवासियों के साथ अपने अच्छे संबंध को स्थापित किया है।
धर्मेंद्र प्रधान ने यह भी कहा कि हमारे प्रिय नेता पीएम मोदी द्वारा देश की जनता से संवाद करने के एक अलग ही परंपरा को स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा पीएम मोदी आम जनता से भी ठीक उसी तरह बातचीत करते हैं, जैसे की लोग अपने रोजमर्रा की जिन्दगी में किया करते हैं।