जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिले की पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण से संबंधित कार्य के लिए विकासखंडवार सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति की है। साथ ही क्षेत्र पंचायतवार नोडल अधिकारियों की तैनाती करने के आदेश जारी किए हैं। जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार उप जिलाधिकारी भटवाड़ी मुकेश चन्द्र रमोला को विकास खंड भटवाड़ी, एसडीएम डुंडा देवानंद को विकास खंड डुंडा एवं चिन्यालीसौड़, एसडीएम बड़कोट बृजेश कुमार तिवारी को विकासखंड नौगांव और एसडीएम पुरोला नवाजिश खलीक को विकास खंड पुरोला व मोरी के लिए सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में तहसीलदार सुरेश सेमवाल को भटवाड़ी, महेन्द्र सिंह बिष्ट को डुंडा, धनीराम डंगवाल को चिन्यालीसौड़, रीनू सैनी को नौगांव, जिनेन्द्र रावत को पुरोला और जब्बर सिंह असवाल को विकासखंड मोरी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नोडल अधिकारी के तौर पर डॉ. अमित ममगाई को विकास खंड भटवाड़ी, प्रकाश पंवार को विकासखंड डुंडा, दलवीर सिंह असवाल को विकासखंड चिन्यालीसौड़, दिनेश चन्द्र जोशी को विकासखंड नौगांव, सुरेश सिंह चौहान को विकास खंड पुरोला और शशिभूषण बिंजोला को विकासखंड मोरी का नोडल अधिकारी बनाया गया है।