पिछले 69 दिन से नियुक्ति समेत 14 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनरत बेरोजगार फार्मेसिस्टों का सब्र अब जवाब देने लगा है। उन्होंने 28 अक्टूबर को मुख्यमंत्री आवास घेराव का एलान किया है। इधर, धरना स्थल पर बेमियादी अनशन पर बैठी फार्मेसिस्ट सोनल की तबीयत सोमवार देर रात बिगड़ गई। उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय (कोरोनेशन अस्पताल) में भर्ती कराया गया। वहीं, फार्मेसिस्ट विनायका, अनुज पुंडीर व संजीव बडोनी का अनशन छठे दिन भी जारी रहा।