Read in App


• Sun, 14 Mar 2021 8:07 am IST


गजब: गढ़वाल के नन्हे से बच्चे के मुरीद हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कोच जॉन बुकान


हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हुआ था। अगस्त्यमुनि ब्लॉक के नन्हे से बच्चे अक्षज त्रिपाठी का बॉलिंग वीडियो दे्खकर हर किसी ने तारीफों के पुल बांधे गए थे।


धीरे धीरे अक्षज जूनियर बुमराह के नाम से ख्याति पाने लगे। अक्षज उत्तराखंड में अगस्त्यमुनि ब्लॉक के चोपड़ा गांव निवासी हैं। अब अक्षज त्रिपाठी की लॉटरी लगी है। आपको जानकर हैरानी होगी कि आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कोच जॉन बुकानन भी अक्षज त्रिपाठी की बॉलिंग के मुरीद हो गए हैं।


कोलकाता और नई दिल्ली से उनके स्टाफ की एक टीम देहरादून पहुंची। इसके बाद इस टीम ने अक्षज त्रिपाठी और उनके माता-पिता से संपर्क किया। अक्षज के बकायदा वीडियो भी शूट किए गए। जी हां देहरादून के एक स्टेडियम में अक्षज के वीडियो शूट किए गए.