भोजन माताओं ने भी मानदेय सहित विभिन्न मांगों के लिए आवाज बुलंद की है।
सोमवार को उत्तराखंड भोजन माता कामगार यूनियन के बैनर तले जिले भर से आई भोजन माताओं ने कलक्ट्रेट परिसर में धरना दिया। उन्होंने डीएम को संबोधित आठ सूत्री मांगपत्र एसडीएम विशाल मिश्रा को सौंपा। उन्होंने मानदेय बढ़ाने की घोषणा का शासनादेश जल्द लागू करने की मांग की है। साथ ही भोजन माताओं को न्यूनतम वेतन, सामाजिक सुरक्षा, मध्याह्न भोजन योजना को एनजीओ को देने पर रोक लगाने की मांग की।
उन्होंने भोजन माताओं को चतुर्थश्रेणी कर्मी घोषित करने तक 18 हजार रुपये न्यूनतम वेतन, सेवानिवृत्ति पर ग्रेच्युटी और पेंशन, स्कूलों को बंद करने पर रोक, अतिरिक्त कार्य नहीं लेने, 45वें व 46वें श्रम सम्मेलनों की सिफारिशों को लागू क रने की मांग की है।